You are currently viewing डिजिटल मार्केटिंग क्या है | What is Digital Marketing?

डिजिटल मार्केटिंग क्या है | What is Digital Marketing?

दोस्तों आज का जवाना बिल्कुल डिजिटल हो गया है आज के समय मैं हम कोई भी काम डिजिटल तरीके से अराम से कर सकते है। और आप चाहे तो डिजिटल मार्केटिंग की मदद से बहुत अच्छा बिज़नेस कर सकते है। अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग मैं रुचि है और आप इसके बारे मैं जानना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े ।

आज हम इस पोस्ट में जाने कि डिजिटल मार्केटिंग क्या है और डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें लेकिन डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानने से पहले हमें डिजिटल मार्केटिंग क्या होती है. यह जानना चाहिये, ताकि हम यह निर्णय ले सके कि हमे डिजिटल मार्केटिंग सीखने की जरूरत है या नहीं ?

डिजिटल मार्केटिंग क्या है:


डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसी टेक्निक होती है जिसका इस्तेमाल कर के आप ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से किसी व्यक्ति या कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस को ऑनलाइन बेचने या प्रमोट करने का काम करते हैं इसी को हम डिजिटल मार्केटिंग कहते हैं.


डिजिटल मार्केटिंग में किसी भी प्रोडक्ट सर्विस की जानकारी को इंटरनेट पर प्रमोट किया जाता है ताकि लोग उसके बारे में जान सके और उसे खरीद सके.
डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करने का फायदा है या नहीं?


काफी लोगो के मन मैं ये सवाल है की डिजिटल मार्केटिंग करना सही है या नहीं ऐसा होना भी चाइये क्योकि हर कोई चाहता है की अगर वो कुछ करे तो उसको वापस मैं कुछ अच्छा ही मिले


पहले हमको ये समझने की जरुरत है की हमको डिजिटल मार्केटिंग क्यों करनी है क्योकि अगर आप ध्यान से इस Word को देखे डिजिटल मार्केटिंग तो आपको समझ आएगा एक्चुअल मैं ये है मार्केटिंग ही बस इसमें आपको Door To Door नहीं जाना है मतलब आपको किसी के घर नहीं जाना है अपने घर से ही अपने या आप किसी के लिए डिजिटल मार्केटिंग कर रहे है तो उसके Business के लिए Leads generate करनी है तो आपको थोड़ा समझ आ गया होगा की डिजिटल मार्केटिंग है क्या आगे बढ़ते है अगर आप अच्छे से डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करते है तोह आपको 4 से 6 महीने लग जायेंगे इसको सिखने मैं इसलिए अगर आप सच मैं डिजिटल मार्केटिंग करना चाहते है तोह YouTube आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है


डिजिटल मार्केटिंग के क्या फायदा है/ क्यो जरूरी है

डिजिटल मार्केटिंग के क्या फायदा है/ क्यो जरूरी है


आपको पता होनी चाहिए आजकल सबकुछ डिजिटली हो चूका है और हो भी रहा हैं तो ऐसे समय में ये पूछना गलत होगा की डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के क्या फायदे हैं ,
इस कोर्स की तो पहली ये फायदे हैं की आप घर बैठे भी कमाई कर सकते हो दूसरा फायदा ये हैं की जॉब भी कर सकते हो ,
आप जॉब के लिए इस सेक्टर में अप्लाई कर सकते हो


इसके लिए आप इन पदों पर नौकरी पा सकते हैं: डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर, कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर, सोशल मीडिया मार्केटिंग स्पेशलिस्ट, वेब डिजाइनर, ऐप डेवलपर, कंटेट राइटर, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, इनबाउंड मार्केटिंग मैनेजर, एसईओ एग्जीक्यूटिव, इंटरनेट मार्केटिंग मैनेजर आदि.
समय के साथ ही प्रोफेशनल और एक्सपर्ट लोगों की मांग बढ़ने वाली है. आप अपने पसंद और नापसंद को देखते हुए डिजिटल की किसी भी फील्ड को चुनकर आप मजबूत करियर तो बना ही सकते है और साथ-साथ अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं.

डिजिटल मार्केटिंग कैसे सिखे: डिजिटल मार्केटिंग को सीखने के लिए आप यू ट्यूब पर जाकर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को सर्च कर सकते हैं या फिर आप किसी नजदीकी कोचिंग को ज्वाइन कर सकते हैं इसके अलावा भी आप ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं.

डिजिटल मार्केटिंग के फायदे

  • इंटरनेट पर अधिक यूजर होने से आपकी रीच अच्छी बढ़ती है
  • आप अपने कस्टमर को टारगेट कर सकते है
  • अगर आपको लीड नहीं आ रही तो फिल्टरिंग को बदल सकते है
  • अधिक रीच के लिए एड रन कर सकते है
  • अपने घर से फ्रीलांसर वर्क आसानी से कर सकते है
  • अपने बिजनेस के हिसाब से वर्किंग एरिया टारगेट कर सकते है

डिजिटल मार्केटिंग के नुकसान

  • आप अपने कस्टमर से प्रत्यक्ष बातचीत नहीं कर सकते
  • जल्दी कस्टमर का विश्वाश हासिल नहीं कर सकते
  • आपका बिज़नेस इंटरनेट पर होने के कारण अगर कोई गलत फीड बैक ( Review ) आपके बिज़नेस को देता है तो उसे सब देख सकते है इससे गलत असर पढ़ सकता है

डिजिटल मार्केटिंग करने के कितने तरीके है?

डिजिटल मार्केटिंग करने के 2 तरीके होते हैं फ्री मार्केटिंग & पैड मार्केटिंग आप इन दोनों में से किसी भी एक तरीके को चुन कर डिजिटल मार्केटिंग कर सकते है.


फ्री मार्केटिंग :

फ्री मार्केटिंग में आप अपनी वेबसाइट पर उस प्रोडक्ट के बारे में आर्टिकल या पोस्ट लिखते है ताकि वह सर्च इंजन में जा कर लोगों को प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दे सके और लोग उसके बारे में जान के उसे खरीद सके. इसेक साथ ही आप कई सोशल मीडिया वेबसाइट या अन्य फोरम पर जा कर अपने प्रोडक्ट की जानकारी देते है और उन्हें वहाँ भी प्रमोट करते है. इसमें मेहनत और समय लगता है लेकिन यह फ्री मार्केटिंग करने का तरीका है.


पैड मार्केटिंग : 

पैड मार्केटिंग में आप सर्च इंजन , सिमिलर प्रॉडक्ट वेबसाइट, यू ट्यूब & ऐप्स के साथ सोशल मीडिया पर भी अपने प्रॉडक्ट के ऐड रन करते है. जिसमे आप अपनी मर्ज़ी से किसी एक प्लेटफॉर्म को चुनते है और उस पर अपनी टारगेट यूजर्स को टारगेट करते है. ताकि आपके ऐड सिर्फ उन लोगों को दिखे जिन्हें आप दिखाना चाहत है. इसे में जब भी कोई व्यक्ति आपके ऐड को देखता है और उस पर क्लिक कर कर आपके प्रॉडक्ट या सर्विस के पेज पर जाता है उसका आपको पैसा देना होता है.


इस तरह आप दोनों ही तरीकों से डिजिटल मार्केटिंग कर सकते है और इसमें आपको कोई भी समस्या नहीं होगी. लेकिन अगर आप इन तरीकों को नहीं जानते तो इसके लिए आप नीचे डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखे के बारे में जान सकते है.

डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल 


(1). सोशल मीडिया मार्केटिंग


सोशल मीडिया मार्केटिंग मार्केटिंग के लिए एक एहेम हिस्सा है सोशल मीडिया पर व्यापारी न सिर्फ अपने प्रॉडक्ट और सर्विस को प्रमोट कर सकता है बल्कि ये भी जान सकता है की यूजर उनकी ब्रांड के बारे मैं क्या बाते कर रहे है

सोशल मीडिया आपके व्यापार के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है सोशल मीडिया मार्केटिंग मैं आप फेसबुक , ट्विटर, पिंटरेस्ट , इंस्टाग्राम, स्नैपचैटt , लिंकडिन पर अपने बिज़नेस का एडवर्टिस्मेंट दे सकते है ।


(2). कॉन्टेंट मार्केटिंग


कॉन्टेंट मार्केटिंग मैं आप अपने कंपनी द्वारा बनाये गए सभी प्रॉडक्ट की जानकारी एक कॉन्टेंट के रूप मैं लिख  सकते है आपको लिखने के लिए वाक्य सही और आकर्षित रूप से बनाना होगा ।

जिसमें प्रॉडक्ट के डील्स और ऑफर भी बताने होंगे इसमें पड़ने वाले यूजर्स को आपकी बात और आपके व्यापार की लोकप्रिता बड़ेगी और इससे प्रॉडक्ट की सैलिंग भी ज्यादा होंगी जिससे आपको ज्यादा फायदे होंगे ।

(3). ब्लॉगिंग


यह ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग करने का सबसे अच्छा और बेहतरीन तरीका है इसमें आपको अपने कंपनी के नाम से ब्लॉग बनाना होता है जिसमें आप अपनी कंपनी द्वारा दिए जा रहा सर्विस के बारे मैं बता सकते है

और जभी आपके नए – नए प्रॉडक्ट लांच होंगे तो उसकी डिटेल्स भी आप उस मैं ऐड करते चले जायेंगे और आप इससे बहुत सारे ग्राहको को अपनी और आकर्षित कर पाएंगे जिससे की आप अपनी सेल को बड़ा सकेंगे ।


(4). गूगल एडवर्ड


आप जब भी कोई ब्लॉग या वेबसाइट पर कुछ भी पड़ते हो तो आपने वहा पर बहुत सारे विज्ञापन देखे होंगे अधिकतर विज्ञापन गूगल द्वारा दिखाए जाते है 

गूगल एडवर्ड से कोई भी व्यापारी अपनी प्रॉडक्ट की मार्केटिंग कर सकता है। ये एक सर्विस है जिसके लिए आपको गूगल को पैसे देने पड़ते है गूगल इन विज्ञापन को वेबसाइट और ब्लॉग पर दिखाता है 

जिससे की आप अपनी टारगेट ऑडियंस तक अपने व्यापार या प्रॉडक्ट को पंहुचा सकते है। गूगल एडवर्ड के द्वारा आप अपने प्रॉडक्ट का कई तरह के विज्ञापन चला सकते है। जैसे टेक्स्ट एडस,  इमेज एडस, जीइफ (gif) एडस , वीडियो एडस, पॉप अप एडस, स्पॉन्सर्ड सर्च वेब बैनर एडस आदि 

इस तरह के विज्ञापन दिखा कर आप अपनी प्रॉडक्ट की मार्केटिंग कर सकते है ।


(5). SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन )


सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन अगर आप सर्च द्वारा अपने ब्लॉग पर बहुत सारा ट्रैफिक या कस्टमर पाना चाहते है तो इसके लिए आपको  Seo की नॉलेज होना बहुत जरूरी है।
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) के तहत वेब पेज को गूगल और याहू जैसे सर्च इंजन पर देखा जाता है कि एक खास तरह की ऑडियंस किन वेबसाइट्स को देख रही है और क्या कंटेंट सर्च कर रही है। यह डिजिटल मार्केटिंग का एक ऐसा टूल है, जिसके जरिए ना सिर्फ वेबसाइट की रेंकिंग अच्छी होने लगती है, बल्कि उसका यूजर बेस भी बढ़ने लगता है।

अगर यूजर्सको कुछ जानकारी चाहिए होती है तो वो गूगल का इस्तेमाल करता है और गूगल Seo का इस्तेमाल कर जानकारी को यूजर्स के सामने प्रस्तुत करता है अगर आपकी वेबसाइट गूगल के सर्च रिजल्ट मैं ऊपर आती है तो ज्यादा लोगो को आपके ब्लॉग और अपने व्यापार के बारे मैं पता चलेगा । 

(6). ऐप्स मार्केटिंग


यह डिजिटल मार्केटिंग के लिए  बहुत अच्छा विकल्प है। क्योंकि आज कल बड़ी संख्या मैं लोग अपने स्मार्ट फ़ोन मैं ऐप्स का इस्तेमाल करते है। इसलिए कोई भी व्यक्ति अपने बिज़नेस को हजारो लोगो तक पहुचने के लिए तरह – तरह के ऐप्स मैं अपना विज्ञापन दे सकते है

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग की और जानकारी जानना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करे

Leave a Reply